Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 13:06

इंदौर : संगीत के क्षेत्र में न भुलाये जा सकने वाले योगदान के लिये मशहूर संगीतकार राजेश रोशन को वर्ष 2010-11 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जायेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि रोशन को मध्यप्रदेश सरकार के इस प्रतिष्ठित अलंकरण से यहां आठ फरवरी को गरिमामय समारोह में विभूषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 56 वर्षीय संगीतकार को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान के तहत दो लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सुरों की मलिका की जन्मस्थली में लता मंगेशकर सम्मान समारोह छह फरवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश का संस्कृति विभाग लता मंगेशकर सम्मान प्रदान करता है। वर्ष 1984 में स्थापित इस राष्ट्रीय अलंकरण से अब तक नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले समेत 26 संगीत हस्तियों को नवाजा जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 18:36