रात में रणबीर के घर से निकलते पाई गईं कैट !

रात में रणबीर के घर से निकलते पाई गईं कैट !

रात में रणबीर के घर से निकलते पाई गईं कैट ! जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने सम्बंधों को छिपाए रखने की लाख कोशिश करते हों लेकिन सच्चाई तो बाहर आकर ही रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना को शुक्रवार रात 10.30 बजे रणबीर के घर से बाहर निकलते देखा गया।

मुम्बई से संचालित होने वाले बॉलीवुड हस्तियों के एक ब्लॉग के मुताबिक उसके एक पाठक ने कैटरीना को शुक्रवार रात 10.30 बजे रणबीर कपूर के घर से निकलते देखा।

पाठक ने इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा, मैं अपने भाई के यहां थी, मेरे भाई का घर कृष्णा राज के ठीक अगली इमारत में है। मैं जब कार से आ रही थी तो मैंने देखा कि रणबीर के घर का दरवाजा खुला है।

उन्होंने कहा, दरवाजा खुला देख, मैं इस उम्मीद में रुक गई कि हो सकता है कि मुझे रणबीर की एक झलक देखने को मिल जाए। लेकिन मैंने रणबीर की जगह वहां कैटरीना कैफ को घर से निकलते देखा।

पाठक के मुताबिक, मुझे पहले यह यकीन नहीं हुआ कि यह कैटरीना हैं लेकिन मैंने उनकी ऑडी कार का नंबर-8822 देखा। इस नंबर का उल्लेख समाचार पत्र ‘मुम्बई मिरर’ ने कुछ दिनों पहले किया था।

‘मुम्बई मिरर’ के मुताबिक समझा जाता है कि कैटरीना के जन्मदिन पर सलमान खान ने यह कार उन्हें जन्मदिन पर तोहफे के रूप में भेंट की थी।


First Published: Saturday, July 21, 2012, 16:19

comments powered by Disqus