`राधा` में खो गए अमिताभ बच्चन

`राधा` में खो गए अमिताभ बच्चन

`राधा` में खो गए अमिताभ बच्चनमुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन करण जौहर की हाल में प्रदर्शित फिल्म `स्टूडेंट ऑफ द इयर` (सोटी) के गीत `राधा` के दीवाने हो गए हैं। दरअसल अमिताभ बुधवार को अपने परिवार के साथ रात का भोजन करने के लिए कहीं बाहर गए थे, लेकिन वह शहर में दुर्गा पूजा आयोजनों के कारण ट्रैफिक में फंस गए। उस वक्त वह अपनी कार में बार-बार `राधा` गीत सुन रहे थे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैं फिल्म `सोटी` का `राधा` गीत बार-बार सुन रहा था,इससे मेरा मूड बढ़िया रहा और उत्साह भी बना रहा। ट्रैफिक इतना बुरा था कि पुलिस को आकर अमिताभ को जाम से बाहर निकालना पड़ा।

उन्होंने लिखा कि घर लौटते वक्त कई समस्याओं का सामना करना पड़ा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था वहां से निकलना असम्भव था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 19:31

comments powered by Disqus