`राम लीला` के पहले पोस्टर से बेहद खुश हैं रणवीर

`राम लीला` के पहले पोस्टर से बेहद खुश हैं रणवीर

`राम लीला` के पहले पोस्टर से बेहद खुश हैं रणवीरमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म `राम लीला` के पहले पोस्टर से खुश हैं और उनका कहना है कि यह पोस्टर फिल्म के विषय में एकदम सही संकेत देता है। 27 वर्षीय रणवीर ने यहां स्टारडस्ट अवार्ड समारोह के मौके पर कहा कि यह पोस्टर फिल्म की कथावस्तु के बारे में सही संकेत देता है और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहवर्धक है।

फिल्म के अगले भाग की शूटिग रविवार से उदयपुर में शुरू हो चुकी है। रणवीर ने कहा कि दीपिका के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। फिल्म की बाकी शूटिंग नवंबर के पहले खत्म हो जाएगी। संजयलीला भंसाली निर्देशित `राम लीला` में अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा ने भी काम किया है। फिल्म इस साल नवम्बर में प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 14:45

comments powered by Disqus