Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 11:33
मुम्बई : अभिषेक बच्चन के साथ 'नाच', 'सरकार' और 'सरकार राज' जैसी फिल्में बना चुके निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक बार फिर जूनियर बच्चन को लेकर 'बिजनेसमैन' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं। वर्मा ने इस सम्बंध में जो ट्वीट किया है, वह इस प्रकार है, यह साफ हो गया है कि मैं और पुरी जग्गनाथ तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'बिजनेसमैन' का हिंदी संस्करण बनाने जा रहे हैं, जिसमें अभिषेक काम करेंगे।
पुरी ने तेलुगू फिल्म की पटकथा लिखने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में महेश बाबू औप काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका अदा की है।
वर्मा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'डिपार्टमेंट' के निर्माण में जुटे हुए हैं। यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी पर आधारित है और इसके लिए वर्मा अभिषेक को मुख्य भूमिका देना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:03