रितिक जख्मी, ‘कृष-3’ प्रभावित - Zee News हिंदी

रितिक जख्मी, ‘कृष-3’ प्रभावित



मुंबई : फिल्म ‘कृष’ के जरिए बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो का खिताब पाने वाले अभिनेता रितिक रौशन खराब स्वास्थ्य के कारण इसकी अगली कड़ी ‘कृष 3’ में काम नहीं करेंगे।

 

विज्ञान की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘कोई मिल गया’ फिल्म में रितिक ने मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो वाले फिल्म में अभिनय किया। इस फिल्म में रितिक ने मास्क लगा कर काफी उछल-कूद मचाई थी जो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही थी।

 

बहरहाल, ‘कृष 3’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक फिलमिस्तान स्टूडियो में गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गये। इससे पहले भी ‘अग्निपथ’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गये थे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे।

 

रितिक ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘मेरे पिता 2013 तक इसे बनाना चाहते थे लेकिन मैं अभी इसे पूरा नहीं करना चाहता हूं।’ घायल होने के बाद रितिक अभी इस स्थिति में नहीं हैं कि वह इस श्रृंखला की अगली फिल्म के लिए प्रशिक्षण ले सकें। इस सबके बाद ‘कृष 3’ की शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 15:50

comments powered by Disqus