Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 11:31
मुंबई : फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा जल्द ही यहां एक पुरस्कार समारोह में एक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से इकरारे मोहब्बत करेंगे। इन दोनो के बीच पिछले आठ वर्ष से प्रेम संबंध हैं और तीन फरवरी को यह परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं।
अपनी मोहब्बत को हमेशा पोशीदा रखने वाले इस जोड़े ने आखिरकार सबके सामने इकरार-ए-मोहब्बत करने का फैसला किया है। यह जोड़ी एक साथ अप्सरा अवार्ड में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रही है। कहा जा रहा है कि पूरी फिल्म बिरादरी के सामने यह जोड़ी शादी पर आधारित गीतों पर बैंड बाजा बारात के साथ पूरे धूम धड़ाके से प्रस्तुति देने की तैयारी में है।
सूत्रों ने बताया कि इस प्रस्तुति में दोनों की मुलाकात और प्रेम यात्रा को दिखाया जाएगा। यश राज स्टूडियो में बुधवार को दोनो इस पुरस्कार समारोह के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 17:01