रितेश-जेनेलिया की दोबारा हुई शादी - Zee News हिंदी

रितेश-जेनेलिया की दोबारा हुई शादी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने शुक्रवार को शादी रचाने के बाद ठीक एक दिन बाद दोबारा शादी रचाई। पांरपरिक मराठी रीति-रिवाजों के मुताबिक शानदार शादी के बाद शनिवार को इस जोड़े ने दोबारा चर्च में शादी की।

 

दरअसल रितेश मराठी संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं इसलिए पहले शादी पारंपरिक मराठी रीति-रिजावों के मुताबिक हुई और जेनेलिया डिसूजा क्रिश्चियन परिवार से हैं इसलिए इसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक यह शादी शनिवार को मुंबई के बांद्रा चर्च में दोबारा संपन्न हुई ।

 

जेनेलिया मैंगलोरियन कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शादी के मौके पर कई रीति-रिवाज उनके घर पर इसाई रीति-रिवाज से संपन्न हुए।

 

शुक्रवार दोपहर हुई इस शादी में बॉलिवुड और राजनीति की नामचीन हस्तियां शामिल हुई। रितेश और जेनेलिया डिसूजा के बीच करीब नौ साल से प्रेम संबंध थे लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रुप से नहीं स्वीकारा। कहा जाता है कि जेनेलिया का क्रिश्चियन होना रितेश के लिए सबसे बड़ी परेशानी थी। इस वजह से उन्हें अपने परिवार को इस शादी के लिए तैयार करने में काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी।

First Published: Sunday, February 5, 2012, 09:23

comments powered by Disqus