Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 09:34
मुंबई : मराठी और ईसाई रीति के दो विवाह समारोहों के बाद नवविवाहित रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा ने एक शानदार प्रीतिभोज का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड की कई जानमानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपने सास ससुर अमिताभ और जया बच्चन के साथ वहां उपस्थित थीं। गत 16 नवम्बर को पुत्री के जन्म के बाद ऐश्वर्या पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं।
रितेश और जेनेलिया ने गत शुक्रवार को मराठी तरीके से विवाह के बाद कल गिरजाघर में ईसाई रीति से विवाह के बाद कल रात मुम्बई के ग्रांड हयात में भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया। जेनेलिया ने इस कार्यक्रम के लिए गाढ़े पीच रंग का लहंगा जबकि रितेश ने काला कुर्ता पहना हुआ था।
समारोह में उपस्थित अन्य लोगों में माधुरी दीक्षित, जूही चावला, बिपाशा बसु, सैफ अली खान, करीना कपूर, आमिर खान, इमरान खान और पत्नी अवंतिका, अनुष्का शर्मा, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, अमीषा पटेल, जिया खान, सुष्मिता सेन, रणधीर कपूर, अब्बास मस्तान, जैक्लीन फर्नांडिस, जायद खान, हिमेश रेशमिया, जरीन खान, शेखर सुमन, बप्पी लहरी, अतुल अग्निहोत्री, अलविरा अर्पिता, डब्बू रत्नानी, मिथुन चक्रवर्ती शामिल थे।
इस मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता भी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 16:48