रिलीज से पहले सलमान की ‘मेंटल’ को 25 करोड़ रुपए का चूना-Salman Khan’s ‘Mental’ loses 12 days and Rs 25 crores

रिलीज से पहले सलमान की ‘मेंटल’ को 25 करोड़ रुपए का चूना

रिलीज से पहले सलमान की ‘मेंटल’ को 25 करोड़ रुपए का चूनाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : बीते समय में कई सुपर हिट फिल्में दे चुके अभिनेता सलमान खान इस साल बुरे दौर से गुजर रहे हैं। खबरों की मानें तो दक्षिण और मुंबई के स्टंटमेन के बीच विवाद होने से उनकी फिल्म ‘मेंटल’ को करीब 12 दिनों में लगभग 25 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबकि फिल्म के निर्माता सोहैल खान ने अपनी इस फिल्म के लिए एक दक्षिण भारतीय फाइट मास्टर को लिया है। इसके लिए सोहैल ने दक्षिण भारतीय फिल्म संस्था एआईएफईसी से अनुबंध किया था जिसके तहत 70 प्रतिशत स्टंटमेन स्थानीय जबकि 30 प्रतिशत स्टंटमेन फाइट मास्टर के क्षेत्र से लिए जाने थे। जबकि दक्षिण के फाइट मास्टर ने शूट करने से इंकार कर दिया। फाइट मास्टर ने एक्शन दृश्यों के लिए 50 प्रतिशत अपने लोगों को लेने की मांग रखी।

एक सूत्र ने बताया, ‘यूनिट को एक सप्ताह में लौटना था लेकिन फाइटरों द्वारा शूटिंग से इंकार किए जाने से नुकसान उठाना पड़ा है। लवासा में भी शूटिंग की जानी है। इसमें भी दक्षिण भारतीय स्टंटमेन की जरूरत है। एफईएफएसआई ने भी अपने स्टंटमेन को भेजने से इंकार कर दिया है।’

एआईएफईसी के अध्यक्ष धर्मेश तिवारी ने कहा, ‘एआईएफईसी मार्च 2013 में पारित नियम का पालन करने को तैयार नहीं है। वह निर्माता पर अपने 50 प्रतिशत स्टंटमेन को लेने का दबाव बना रहा है।’

First Published: Monday, April 22, 2013, 14:16

comments powered by Disqus