Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 03:54
लंदन : रियल्टी टीवी स्टार रोब कारदाशियां ने कहा है कि वह एक महिला मित्र खोजने से पहले खुद पर मेहनत करना चाहते हैं।
डेली मेल ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, रियल्टी स्टार किम, खलोए और कर्टनी के छोटे भाई रोब ने कहा कि वह प्यार पाने के लिए बेताब नहीं हूं क्योंकि अभी भी वह खुद को बेहतर बनाने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हैं।
रोब ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि मैं एक गर्लफ्रेंड चाहता हूं, लेकिन अभी मैं 24 साल का हूं और मैं चाहता हूं कि प्रेमिका पर ध्यान देने से पहले मैं सफल होने के लिए ढ़ेर सारा काम करूं। मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहा हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 09:25