Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 16:04

लंदन: आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न व उनकी मंगेतर एलिजाबेथ हर्ले ने रिश्ता तोड़ लिया है। दोनों के करियर के चलते उनके रिश्ते में तनाव आ रहा था। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक मॉडल से अभिनेत्री बनीं हर्ले व क्रिकेट खिलाड़ी वार्न ने अपना तीन साल का रिश्ता सगाई के दो साल बाद तोड़ दिया है।
एक सूत्र ने `द सन` समाचार पत्र से कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और उन्होंने रिश्ता कामयाब बनाने की कोशिश की लेकिन उनके बीच की दूरी एक बड़ी समस्या थी।
सूत्र ने कहा कि कार्य संबंधी प्रतिबद्धताओं के चलते वे ज्यादातर समय यात्राएं करते रहे और उन्हें एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए अच्छा समय नहीं मिला। वार्न इससे बहुत परेशान थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 16:04