रिहाना का ‘न्यूड’ परफ्यूम का तोहफा

रिहाना का ‘न्यूड’ परफ्यूम का तोहफा

लंदन : मशहूर गायिका रिहाना अपने प्रशंसकों को ‘न्यूड’ परफ्यूम का तोहफा देने के लिए तैयार हैं। ‘डिजिटल स्पाई’ के मुताबिक, अमेरिका में मनाए जाने वाले ‘थंक्सगिविंग डे’ के अवसर पर भारी खरीदारी के बाद वह इसे 23 नवंबर को लोगों के लिए सामने लाने वाली हैं। इस दिन भी लोग काफी खरीदारी करते हैं।

रिहाना ने ट्वीट किया, ‘मेरा तीसरा परफ्यूम न्यूड अगले शुक्रवार से अमेरिका में उपलब्ध होगा।’ परफ्यूम लांच करने से पहले रिहाना ने अपना नया अलबम ‘अनअपोलोजेटिक’ पेश किया। अलबम के गानों के बारे में उनका कहना है कि इसमें खास तरह के गाने हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसकों को चौंकाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 13:44

comments powered by Disqus