Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 10:07

लास एंजेलिस: रैपर क्रिस ब्राउन कहते हैं कि रिहाना को चोट पहुंचाने का दुख उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख है। वेबसाइट `मिरर डॉट को डॉट यूके` के अनुसार, ब्राउन (23) पर 2009 में रिहाना पर शारिरिक हिंसा करने का आरोप था और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन दो साल तक अलग रहने के बाद दोनों फिर से साथ हैं। ब्राउन ने कसम खायी है कि वह रिहाना को फिर कभी दुख नहीं देंगे।
ब्राउन ने कहा कि वह रात मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। मुझे इस बात का गहरा दुख है। लेकिन फिर भी वह मुझसे प्यार करती है। मैं क्या कह सकता हूं कि उसने मुझे माफ कर दिया है। लेकिन मैंने यह सब ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
ब्राउन को रिहाना पर शारिरिक हिंसा करने के आरोप में पांच साल की परिवीक्षा अवधि और छह महीने सामुदायिक सेवा की सजा दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 10:07