Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 12:29
लंदन: गायिका रिहाना अपनी मित्र पॉप गायिका केटी पेरी के हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड से तलाक के बाद उनके लिए एक नया पुरूष साथी खोजने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा करके रिहाना अपनी मित्र को पुरानी यादों से बाहर निकालना चाहती हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार रिहाना 'फायरवर्क' गीत के लिए मशहूर कैटी के खासी करीब हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह बीती दिसम्बर में ब्रांड से 14 महीने की शादी टूटने के सदमें से उबार कर कैटी को दोबारा से पुराने अंदाज में ले आएंगी। सूत्र ने बताया, रिहाना किसी भी तरह कैटी की मदद करना चाहती हैं। वह कैटी से कह रही है कि वह दोबारा से खुद को स्थापित करना शुरू करे।
वैसे कैटी के दोस्त भी यही चाहते हैं कि ब्रांड के साथ टूटी शादी पर अफसोस कर समय खराब करने की बजाय उन्हें अपने लिए एक नया साथी ढूंढ़ना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 18:08