रिहाना ने इंटरनेट पर डाली टॉपलेस फोटो

रिहाना ने इंटरनेट पर डाली टॉपलेस फोटो

रिहाना ने इंटरनेट पर डाली टॉपलेस फोटोन्यूयार्क : पाप गायिका रिहाना ने ग्रेस्टोन मैनर में दिग्गज हस्तियों की पार्टी में शामिल होने के बाद एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी टॉपलेस फोटो साझा की है।

‘द हफिंगटन पोस्ट’ ने खबर दी कि इस फोटो में रिहाना का एक टैटू भी दिखाई दे रहा है। यह टैटू रिहाना ने अपनी दिवंगत दादी की याद में लगवाया था।

रिहाना के पूर्व प्रेमी क्रिस ब्राउन एक आतंकवादी जैसी पोशाक पहनकर इस समारोह में शामिल हुए। उनके अलावा दिग्गज पॉप गायिका लेडी गागा, लिंडसे लोहान और पेरिस हिल्टन भी इस पार्टी में शामिल हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:34

comments powered by Disqus