रिहाना ने ट्विटर पर पोस्ट की अंतरंग तस्वीर

रिहाना ने ट्विटर पर पोस्ट की अंतरंग तस्वीर

रिहाना ने ट्विटर पर पोस्ट की अंतरंग तस्वीरलंदन : हॉलीवुड गायिका एवं अभिनेत्री रिहाना ने आर एंड बी स्टार क्रिस ब्राउन के साथ अपनी अंतरंग तस्वीर ट्विटर पर डालकर अमेरिकी गायक के साथ फिर से पनपते प्रेम संबंध को लेकर जताई जा रहे संदेहों पर विराम लगा दिया है।

डेली मेल के अनुसार रिहाना ने तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गत गुरुवार को डाली जिसमें वह ब्राउन के गाल पर चुंबन लेते दिख रही हैं।

चौबीस वर्षीय रिहाना ने इसके साथ ही 23 वर्षीय ब्राउन को अपना ‘बेबी’ करार दिया है। तस्वीर में रिहाना ब्राउन के गले में बाहें डाले दिख रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 13:57

comments powered by Disqus