Last Updated: Monday, August 6, 2012, 22:10

कोलकाता : बॉलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे लंबे समय बाद एक बार फिर ‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई’ के सीक्वेल में रूपहले पर्दे पर नजर आएंगी। सोनाली ने कहा है कि इस नयी फिल्म में उनकी एक अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में अपनी भूमिका से उन्हें काफी उम्मीदें हैं, जिसे निर्देशक मिलन लुथरिया ने खास तौर पर पटकथा में शािमल किया है। सोनाली आखिरी बार 2003 में ‘कल हो न हो’ फिल्म में पर्दे पर दिखी थी। उन्होंने बताया कि जीवन में उनकी पहली प्राथमिकता अपना बेटा और परिवार है।
उन्होंने ‘गद्दार, टक्कर, रक्षक और सरफरोश’ सहित कई हिंदी फिल्मों और कुछ रियलिटी शो में काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 22:10