Last Updated: Monday, January 23, 2012, 03:13
जयपुर : सलमान रुशदी प्रकरण के साये में आयोजित जयपुर साहित्य महोत्सव में अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद शशि थरूर ने कहा कि विवादास्पद लेखक को एक मुद्दे के कारण हास्य के पात्र में तब्दील नहीं करना चाहिए।
खेर ने अपनी पुस्तक ‘द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’ को जारी किये जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यदि हम अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं तो हमें उसे लागू करना चाहिए और लोगों को वैसा करने देना चाहिए। इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया गया। यह एक ऐसे दायरे में चला गया कि जैसा किया जाना चाहिए वैसा करना मुश्किल हो गया। लेकिन मैं आशावादी हूं ओर उम्मीद करता हूं कि इससे कुछ बेहतर निकल कर आयेगा।’
उन्होंने महोत्सव में कुछ लेखकों द्वारा रूशदी की प्रतिबंधित पुस्तक सैटेनिक वर्सेज के विवादास्पद अंश पढ़े जाने के बारे में यह टिप्पणी की।महोत्सव में भाग लेने के लिए आये थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि रूशदी को एक मुद्दे पर हास्य का पात्र बना दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं लेखक के तौर पर सलमान रूशदी का काफी सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ बेहद महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं जो काफी समय तक चलेंगी। उन्हें किसी एक मुद्दे पर हास्य का पात्र नहीं बना दिया जाना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 08:43