Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 10:28
मुंबई : फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से अंतर्राष्ट्रीय सुखिर्यों में छाने वाली बाल कलाकार रूबीना अली अब दोबारा एक ब्रिटिश फिल्म में काम करने जा रही है। ब्रिटिश फिल्म ‘लॉर्ड ओवेन्स लेडी’ में वह ऐंथोनी होपकिन्स के साथ नजर आयेगी।
डैनी बॉयल द्वारा मुंबई के स्लम इलाके से चुनी गई रूबीना को 21 दिन तक काम करने लिये 21 हजार पाउंड मिलेंगे।
रूबीना के पिता रफीक कुरैशी ने पीटीआई को बताया कि वह कुछ दिनों में ही शूटिंग शुरु करने जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें उसके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है पर उनका परिवार इस बात से खुश है।’’ रूबीना ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं बहुत जल्द इसकी शूटिंग करने जा रही हूं।’ उसको और कुरैशी को फिल्म के नाम के बारे में भी जानकारी नहीं है।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुये रूबीना के मैनेजर दिनेश दुबे ने बताया कि शूटिंग शिमला और लंदन में होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 15:58