Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 14:27
मुंबई : आने वाली फिल्म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में 70 के दशक की लड़की की तरह दिखने के लिए कंगना राणावत बीते जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा और दिवंगत स्मिता पाटिल से प्रभावित हुईं।
कंगना ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में 70 के दशक के गैंग्स्टर मान्य सुर्वे की प्रेमिका विद्या जोशी की भूमिका अदा कर रही हैं। जॉन अब्राहम मान्य का किरदार अदा कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने संवाददाताओं को बताया, मैं एक मराठी लड़की की भूमिका में हूं। चूंकि यह फिल्म 70 और 80 के शुरुआती दशक के समय की कहानी पर बनी है इसलिए मैं उसी जमाने की लड़की की तरह फिल्म में नजर आती हूं।
उन्होंने बताया, अपने लुक के लिए मैंने स्मिता पाटिल और रेखाजी से प्रेरणा ली। फैशन इस फिल्म का एक अहम पहलू है लेकिन वह सबसे उपर नहीं है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 19:57