Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 22:45
मुंबई : टीवी धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से लोकप्रिय हुए अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री पिछले महीने एक होटल में रेव पार्टी में नशीले पदार्थों के सेवन के दोषी पाये गये 44 लोगों में शामिल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अपूर्व अग्निहोत्री उन 44 लोगों में शामिल हैं जो मादक पदार्थों के सेवन के दोषी पाये गये हैं। उनकी पत्नी शिल्पा के नमूने का नतीजा अभी नहीं मिला है।
एक अधिकारी ने कहा कि जुहू में 20 मई को ऑकवुड प्रीमियर होटल में बहुचर्चित रेव पार्टी के दौरान पकड़े गये 92 लोगों में से 44 लोग मादक पदाथरें के सेवन के दोषी पाये गये हैं और अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों पर ‘मादक पदाथरें की व्यावसायिक मात्रा’ रखने का आरोप नहीं है, उन्हें गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल जाएगी।
पुलिस ने कहा कि पार्टी में शामिल 46 में से 44 पुरूष मादक पदाथरें का सेवन करने के दोषी हैं। दो लोगो के नमूनों में मादक पदार्थ नहीं मिला है। उनकी पहचान फिल्म निर्देशक रामानंद सागर के पौत्र अमृत सागर और राहुल सुगंध के रूप में हुई है। इस पार्टी में कुल 92 लोग शामिल थे।
पुलिस ने कहा कि आईपीएल के दो क्रिकेटर वायने पार्नेल और राहुल शर्मा और 38 महिलाओं सहित 46 अन्य लोगों के खून और मूत्र के नमूनों के नतीजे अभी नहीं मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 22:45