Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 17:46

मुम्बई : अभिनेत्री जैक्लिन फर्नाडिज फिल्म `रेस 2` की बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई से बेहद खुश हैं। जैक्लिन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि यह मेरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और मैं आशा करती हूं कि ये कमाई जारी रहेगी। यह एक सफल फिल्म है और इसे पसंद किया जा रहा है। इससे मैं बहुत खुश हूं।
अब्बास-मस्तान निर्देशित `रेस 2` ने पहले हफ्ते में 51.35 रुपए कमाए हैं। 60 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 3,200 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी।
`रेस 2` को विदेश में भी अच्छी कमाई हुई है। विदेश में इसने अब तक 3.5 मिलियन डॉलर कमाया है। यह 2008 में प्रदर्शित हुई `रेस` का अगला संस्करण है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 17:46