Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 20:54

नई दिल्ली: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘रेस-2’ के एक पोस्टर को लेकर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उसका कहना है कि पोस्टर में कुरान की एक महत्वपूर्ण आयत का इस्तेमाल किया गया है जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
जमीयत महासचिव महमूद मदनी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोलकाता में कई स्थानों पर लगे फिल्म के पोस्टर में आयतल कुर्सी (कुरान की महत्वपूर्ण आयत) को प्रदर्शित किया गया है। इससे मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि कानून एवं सुरक्षा एजेंसियों की यह जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के पोस्टरों के प्रकाशन और इन्हें लगाए जाने को रोकें। हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।
निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘रेस-2’ में सैफ अली खान, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम एवं दीपिका पादुकोण जैसे सितारे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को देश-दुनिया के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 20:54