`रेस 2` में अश्लीलता को लेकर कोर्ट नाराज

`रेस 2` में अश्लीलता को लेकर कोर्ट नाराज

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को हिंदी फिल्म `रेस 2` में दिखाए गई अश्लीलता पर नाराजगी जताई है। फिल्म के खिलाफ दर्ज एक याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डी.मुरुगेसन और न्यायमूर्ति वी.के. जैन की पीठ ने कहा, `जरा सोचिए कि फिल्म उद्योग किस तरफ जा रहा है। आप बच्चों को अनुशासनहीनता सिखा रहे हैं।`

टीना शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका में फिल्म में अश्लीलता दिखाए जाने का आरोप लगाया गया था। इसमें फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई थी। न्यायालय ने यह बात तब कही, जब फिल्म निर्माता और निर्देशक की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इसकी रिलीज को पहले ही दे चुका है।

न्यायालय ने शुरुआत में केंद्र सरकार को `रेस 2` के संदर्भ में जारी याचिका पर विचार करने का निर्देश दिया था और 15 दिन के अंदर इसके खिलाफ उचित कदम उठाने की बात कही थी। सरकार द्वारा इसके खिलाफ कदम न उठाने पर टीना दोबारा न्यायालय की शरण में गईं। उन्होंने कहा कि फिल्म के अश्लील दृश्यों और द्विअर्थी संवादों को सिनेमाघर में देख कर उन्हें चोट पहुंची है।

फिल्म को मिले यूए प्रमाणपत्र को चुनौती देते हुए उन्होंने अपनी याचिका में कहा, `फिल्म 50 देशों में प्रदर्शित हुई और 40 देशों में इसे वयस्क प्रमाणपत्र मिला था, जबकि यहां इसे यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया था। फिल्म की सामग्री आपत्तिजनक थी और इस वजह से अमेरिका और ब्रिटेन में इसे वयस्क प्रमाणपत्र दिया गया था।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 17:45

comments powered by Disqus