रैंप पर बिखरेगा बिपाशा का जलवा - Zee News हिंदी

रैंप पर बिखरेगा बिपाशा का जलवा


बॉलीवुड मशहूर अदाकारा बिपाशा बसु अपनी मां के साथ इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में रैंप पर चलेंगी. यह ज्वेलरी वीक रविवार से शुरु हुआ है.


बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा है- बेटी के साथ मिलकर काम करने वाली संस्था गीतांजलि के लिए कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पहली बार मां के साथ रैंप पर चलना बहुत रोमांचित करने वाला है.

इस उद्घाटन समारोह में फिल्म, टेलीविजन, व्यापार, फैशन और संगीत जगत से करीब 40 हस्तियां बेटी की सहायता के लिए अपनी बेटियों के साथ रैंप पर चलेंगी. बेटी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध चलाया जाने वाला अभियान है.

खबर के मुताबिक प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी अपनी पौत्री आलिया के साथ रैंप पर कदमताल करेंगी जबकि बालिका बधू' की अभिनेत्री अविका गोर भी अपने पिता के साथ रैंप पर चलेंगी.

बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा है कि आईआईजेडब्ल्यू में शिरकत करना शानदार, रचनात्मक और सुंदर आभूषणों से भरा होगा.

First Published: Monday, August 1, 2011, 14:37

comments powered by Disqus