रैंम्प पर भी संजय मान्यता साथ-साथ - Zee News हिंदी

रैंम्प पर भी संजय मान्यता साथ-साथ



मुंबई में एक ज्वेलरी शो में शामिल होने आए अभिनेता संजय दत्त ने शुक्रवार रात यहां अपनी पत्नी मान्यता के साथ बाहों में बाहें डाले दिखे. वो न केवल रैम्प पर चले बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी  और दर्शकों के खातिर कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाई.

जहां मान्यता ने एक खूबसूरत सी साड़ी और हीरे के गहने पहने हुए थे वहीं संजय दत्त ने विक्रम फडनिस की डिजाइन की हुई सफेद शेरवानी पहनकर उनके साथ रैम्प पर चले.

वहां बैठे दर्शकों ने भी दोनों का खूब अभिवादन किया. इसके बाद शो के मेजबान ने संजय से अपनी पत्नी के लिए कुछ पंक्तियां गुनगुनाने के लिए कहा. संजय ने यह अनुरोध स्वीकार करते हुए अपने गीत ए शिवानी के बोलों को गाया.

उन्होंने इस गीत में शिवानी की जगह अपनी पत्नी मान्यता का नाम लिया. मान्यता ने भी संजय के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करते हुए कहा, मेरे जीवन का सबसे बड़ा हीरा मेरे पति व मेरे दो बच्चे हैं.

संजय और मान्यता 2008 में परिणय सूत्र में बंधे थे. इनके एलावा शो में बिपाशा बसु, अजय देवगन, नील नितिन मुकेश, नेहा धूपिया, रिया सेन और प्राची देसाई भी मौजूद थे.

First Published: Sunday, August 7, 2011, 12:07

comments powered by Disqus