Last Updated: Friday, October 5, 2012, 09:05

नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय और मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म `किस्मत लव पैसा दिल्ली` (केएलपीडी) गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म `रोटी कपड़ा और मकान` से प्रेरित है। फिल्म के निर्देशक संजय खंडूरी ने कहा कि फिल्म का शीर्षक उसकी कहानी की व्याख्या करता है।
अगर स्टीवन सोडेरबर्ग `सेक्स लाइज एंड वीडियो टेप्स`, दिबाकर बनर्जी `लव सेक्स और धोखा` और मनोज कुमार `रोटी कपड़ा और मकान` जैसे नाम रख सकते हैं, तो फिर मैं `किस्मत लव पैसा दिल्ली` जैसा नाम क्यों नहीं रख सकता।
उन्होंने कहा कि इस शीर्षक के पीछे की सोच वास्तव में `रोटी कपड़ा और मकान` से प्रेरित है। ये मनुष्य की तीन जरूरतें हैं, जो वर्तमान में किस्मत लव और पैसे में बदल गई हैं। शुरुआत में फिल्म का नाम `ग्यारह चालीस की लास्ट लोकल` रखा गया था, जिसे बाद में बदल दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 09:05