'रोमांस में शाहरूख को कोई टक्कर नहीं दे सकता'

'रोमांस में शाहरूख को कोई टक्कर नहीं दे सकता'

'रोमांस में शाहरूख को कोई टक्कर नहीं दे सकता'मुंबई : ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में शाहरूख के साथ मिलकर जादू बिखेर चुके करण जौहर का मानना है कि रोमांस वाली भूमिकाओं में शाहरूख खान को कोई टक्कर नहीं दे सकता।

करण ने बताया, शाहरूख को रोमांस में कोई हरा नहीं सकता। यह उनका क्षेत्र है। जब मुझे लगेगा कि मैं एक प्रेम कहानी के साथ न्याय कर सकता हूं तो मैं उस फिल्म को जरूर बनाउंगा। फिलहाल किसी दूसरी प्रेमकहानी पर काम करने पर मैं नहीं सोच रहा हूं। 1998 में आई ‘कुछ कुछ होता है’ में करण ने कॉलेज के तीन विद्यार्थियों के बीच प्रेम कहानी दिखाई थी। उसके बाद 2003 में सुपर हिट फिल्म ‘कल हो न हो’ में करण ने दोबारा प्रिटी जिंटा, सैफ अली खान और बीमारी से जूझ रहे शाहरूख खान के बीच एक प्रेम त्रिकोण दिखाया था।

इसके बाद ‘कभी अलविदा ना कहना’ में उन्होंने विवाहेत्तर संबंधों को दर्शकों के सामने रखा। अब करण एक अलग प्रेम कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि इस फिल्म में भी शाहरूख ही होंगे।

करण ने कहा, बहुत सी प्रेम कहानियां बनाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि मुझे फिल्म के लिए कोई अलग किस्म की प्रेम कहानी चाहिए। शाहरूख के साथ काम करना हमेशा से ही बढ़िया रहा है। मैं आशा करता हूं कि ऐसी फिल्म लेकर आउं जो इस स्टार अभिनेता की मौजूदगी के साथ न्याय कर सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 15:07

comments powered by Disqus