Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 15:03
कोलंबो: श्रीलंका रग्बी कार्निवाल के आयोजकों का कहना है कि इस बार कर्निवाल के दौरान वहां बॉलीवुड सितारे विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु, प्रीति जिंटा, समीरा रेड्डी और संगीतकार तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय नजर आने वाले हैं ।
ओबेरॉय और जिंटा कैंडी शहर पहुंचेंगे, यहीं से कार्निवाल की शुरूआत होनी है । बसु और रेड्डी कोलंबो में नजर आएंगे ।
कार्निवाल के आयोजन के पीछे राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के पुत्र नमल राजपक्षे का हाथ है । इसमें दस टीमों के भाग लेने की संभावना है ।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति और उनके तीनों बेटे रग्बी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं । यहां तक कि कार्निवाल में नेशनल टीम की कप्तानी राष्ट्रपति के दूसरे बेटे शेशिता कर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 15:03