Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 17:21

लंदन : भारतीय सिनेमा के सौ वर्षों के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि के तौर पर बनी फिल्म ‘बॉम्बे टाकीज’ का यहां 18 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे वार्षिक लंदन फिल्म उत्सव में विशेष प्रीमियर किया जाएगा।
इस समारोह के उद्घाटन वाली रात को अमित कुमार की फिल्म ‘मॉनसून शूटआउट’ प्रदर्शित की जाएगी। वहीं करण जोहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ इसके समापन्न समारोह का हिस्सा होगी।
इस समारोह के आयोजकों के मुताबिक, ‘इस समारोह में वर्तमान भारत और इस उपमहाद्वीप का ज्यादा यथार्थवादी दृश्य पेश करने और एक बहस पैदा करने वाली नई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।’
इस समारोह में हिंदी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम, और मराठी भाषा की फिल्मों के अलावा उर्दू भाषा की पाकिस्तानी फिल्म ‘जोश’ भी प्रदर्शित की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 17:21