Last Updated: Monday, November 26, 2012, 13:12

लॉस एंजिल्स : अमेरिकी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनके रैपर प्रेमी कानये वेस्ट लंदन में एक आशियाना खरीदने की कोशिश में हैं। ‘यूएस’ पत्रिका के अनुसार 31 साल की किम हाल ही में अपने लंदन दौरे के समय इस शहर को अपना दिल दे बैठीं और यहां अपना आशियाना बनाने का फैसला किया।
एक सूत्र ने कहा कि किम और वेस्ट ब्रिटिश संस्कृति से खासे प्रभावित हैं। किम लंदन में किसी पार्क के निकट दो या तीन कमरे का घर चाहती हैं। इससे पहले दोनों मियामी में आशियाने की तलाश करते देखे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 13:12