Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 04:09
लंदन: चार्लीज एंजेल्स फिल्म की अदाकारा कैमरून डियाज ने लंदन में एक घर खरीदा है। अब वह अमेरिका और ब्रिटेन दोनों देशों में समय बिताने के बारे में सोच रही हैं।
सन ऑनलाइन की खबर के मुबातिक 38 वर्षीय फिल्म अभिनेत्री डियाज हाल ही में अपने बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रेमी एलेक्स रोड्रिग्स से अलग हुई हैं। डियाज ने लंदन के उत्तरी हिस्से में स्थित बेलसाइज पार्क में यह घर खरीदा है। डियाज के विनम्र व्यवहार से उनके पड़ोसी चकित हैं।
‘बैड टीचर’ फिल्म की अभिनेत्री डियाज के घर से कुछ ही दूरी पर उनके कुछ दोस्त भी रहते हैं जिनमें ग्वेंथ पाल्ट्रो, स्टेला मैककार्टनी और जूड लॉ शामिल हैं। इस मकान में रहते हुए डियाज अपने नए दोस्त युवराज हैरी के साथ भी समय बिता सकती हैं, यदि वह शहर में हों तो।
First Published: Thursday, October 13, 2011, 09:39