Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 22:34

लंदन : कान फिल्म महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति के बाद बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अगले माह लंदन में परमार्थ मकसद से होने वाले विशाल संगीत समारोह में अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारों मेडोना एवं बेयोंस के साथ भाग लेंगी।
ऐश्वर्या के साथ उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन भी भाग लेंगे। इस बात की पुष्टि कर दी गयी है कि एक जून को ऐश्वर्या चाइम फार चेंज समारोह की प्रस्तोता रहेंगी। यह कार्यक्रम दुनिया भर में महिला अधिकार एवं सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है।
गायिका एवं चाइम फार चेंज की सह संस्थापक और कंसर्ट डायरेक्टर बेयांेस ने कहा, ‘मैं वाकई प्रसन्न हूं कि इतने सारे कलाकार एवं प्रस्तोता चाइम फार चेंज को सहयोग देने के लिए एकजुट हुए हैं। हमारा लक्ष्य मिलकर अच्छा समय गुजारना है। साथ ही हम दुनिया भर की महिलाओं एवं लड़कियों की आवाज को एकजुट करेंगे एवं मजबूती देंगे।’
इस संगीत कार्यक्रम के टिकट खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह चुनने का अधिकार दिया जायेगा कि टिकट के इस धन से चाइम फार चेंज की विभिन्न परियोजनाओं में से किसे धन मिले।
मेडोना ने कहा,‘दुनिया भर में स्कूल नहीं जाने वाले 60 प्रतिशत बच्चे लड़कियां हैं। दुनिया की दो तिहाई निरक्षर आबादी महिलाएं हैं। मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती। इसमें इससे बदलना होगा और हम इसे बदल देंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 22:34