लगता है यश जी अब भी हमारे साथ हैं: शाहरुख

लगता है यश जी अब भी हमारे साथ हैं: शाहरुख

लगता है यश जी अब भी हमारे साथ हैं: शाहरुखमुंबई : बॉलीवुड के सपुर स्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें फिल्म निर्माता दिवंगत यश चोपड़ा की बहुत याद आती है। उन्होंने 13 नवम्बर को रिलीज होने जा रही ‘जब तक है जान’ के सिलसिले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, वह (यश चोपड़ा) हमारे साथ नहीं हैं। मैंने उनके साथ 20 साल तक काम किया है और मुझे यकीन है कि हम 500 साल और उनकी फिल्में देखेंगे।

शाहरुख ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह :यश जी: कहीं नहीं गए हैं। वह अब भी हमारे इर्द गिर्द हैं। यश चोपड़ा की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘जब तक है जान’ दिवाली पर अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ के साथ रिलीज होगी। इस बारे में शाहरुख ने कहा कि किसी से भी फिल्म के रिलीज की तारीख में परिवर्तन की बात कहना अनुचित है। यश जी चाहते कि दूसरी फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करे। सभी फिल्में महत्वपूर्ण हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 09:24

comments powered by Disqus