लता भी अन्ना की मुरीद - Zee News हिंदी

लता भी अन्ना की मुरीद

मुंबई। देर से ही सही पर बॉलीवुड से जुडे लोग अब धीरे- धीरे अन्ना के आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. इस आंदोलन में अब प्रख्यात पा‌र्श्व गायिका लता मंगेशकर ने भी अपना समर्थन दिया है.

अन्ना हजारे के अनशन के पांचवे दिन में प्रवेश करने के साथ ही लता मंगेशकर ने गांधीवादी कार्यकर्ता को भेजे अपने संदेश में कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग का वह समर्थन करती हैं. हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में इस बात की घोषणा की. यहां पर 73 वर्षीय गांधीवादी नेता अन्ना हजारे कल से अनशन कर रहे हैं.

लता मंगेशकर ने ट्विटर पर हजारे का समर्थन करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार से संबंधित कोई मुद्दा हो तो वह अपने आपको नहीं रोक सकती हैं. पा‌र्श्व गायिका ने ट्वीट किया है - नमस्कार, राजनीति ना मुझे समझ में आती है न ही उसमें कोई दिलचस्पी है, परंतु भ्रष्टाचार से हमारे देश का मुक्त होना बहुत जरूरी है, इसलिए मैं अन्ना हजारे जी के इस भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का समर्थन करती हूं. इससे पहले शबाना आज़मी ने भी अन्ना के इस मुहिम का समर्थन किया था.

First Published: Saturday, August 20, 2011, 15:15

comments powered by Disqus