Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 10:39
नई दिल्ली : पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर लद्दाख जल्दी ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भी मेजबानी करने वाला है।
लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 जून से आरंभ होकर तीन दिनों तक चलेगा। यह दुनिया में सबसे उंचाई पर (समुद्र तल से 13,500 फुट की उंचाई पर) आयोजित होने वाला महोत्सव होगा। मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को महोत्सव का अध्यक्ष बनाया गया है।
बेनेगल ने कहा, ‘लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पहले ही वर्ष भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की उत्सुकता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह दिखाता है कि यह महोत्सव फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए महत्वपूर्ण मंच है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:09