लद्दाख में अकेले ईद मना रहे शाहरुख

लद्दाख में अकेले ईद मना रहे शाहरुख

लद्दाख में अकेले ईद मना रहे शाहरुखमुम्बई : ईद-उल-फितर के हलचल से दूर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लद्दाख में अकेले यह उत्सव मना रहे हैं। शाहरुख यहां यश चोपड़ा की एक अनाम फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

शाहरुख ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, हवादार संकरी सड़क पर मैं ईद में बिल्कुल अकेला हूं। यह एक बिल्कुल निर्जन जगह है। मैंने काफी समय बाद खुद के साथ वक्त बिताया। मैं इन मस्त हवाओं के साथ ईद मनाऊंगा।

46 वर्षीय शाहरुख मुम्बई में अपने परिवार के साथ ईद मनाना चाहते थे। लेकिन वह इस फिल्म की आखिरी शूटिंग की वजह से वह घर नहीं आ पाए।

शाहरुख ने ही इस फिल्म के कुछ दृश्य लद्दाख में फिल्माए जाने की सलाह दी थी और ऐसी खबर है कि वह इस फिल्म में एक सैनिक का किरदार कर रहे हैं।

फिल्म 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी। शाहरुख के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 17:03

comments powered by Disqus