Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 03:53
ज़ी न्यूज ब्यूरो लंदन: बला की खूबसूरती के लिए हॉलीवुड में पहचान रखनेवाली सेक्सी मॉडल और अदाकारा मिरांडा केर एक बार फिर टॉपलेस हो गई है।
अक्सर विवादों के जरिए सुर्खियों बटोरनेवाली मिरांडा केर एक कंपेन के दौरान टॉपलेस हो गई। इस तस्वीर में वह सिर्फ नीले रंग की पैंटी मे दिख रही है। यह फोटोशूट एक लांजरी एड के लिए किया गया है।
29 वर्षीय मिरांडा की यह टॉपलेस अदा एक लांजरी कंपेन के लिए शूट किया गया। ऑस्ट्रेलिया की हॉट और सेक्सी मॉडल मिरांडा केर के न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें भी पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही है। इन तस्वीरों पर काफी हंगामा मचा था क्योंकि इनमें दिखाई गई कई तस्वीरों में मिरांडा केर ने कुछ भी नहीं पहना था।
First Published: Thursday, May 10, 2012, 12:50