‘लाइफ ऑफ पाई’ सर्वाधिक दोषरहित फिल्म : सर्वेक्षण

‘लाइफ ऑफ पाई’ सर्वाधिक दोषरहित फिल्म : सर्वेक्षण

‘लाइफ ऑफ पाई’ सर्वाधिक दोषरहित फिल्म : सर्वेक्षण लंदन : आंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ को सर्वाधिक दोषरहित मोशन पिक्चर बताया गया है। ऑस्कर के 11 श्रेणियों में नामांकित इस फिल्म को एक सर्वेक्षण में प्रशंसकों ने यह दर्जा दिया है।

इस फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो समंदर में एक नौका पर एक बाघ के साथ महीनों तक भटकता रहता है। मूवी मिस्टेक्स डॉट कॉम ने इस सिलसिले में एक सर्वेक्षण किया था।

कांटेक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक वेबसाइट के संपादक ने यान मार्टेल के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में सिर्फ एक जगह त्रुटि पाई गई जबकि क्वेंटीन टारनटीनो की फिल्म ‘डीजांगो अनचेंड’ में 26 और बेन एफलेक के ‘आर्गो ’ में 22 त्रुटियां खोजी गई।

फिल्म वेबसाइट के संपादक जोन सैंडीज ने बताया, ‘ऑस्कर के लिए नामित होने वाली फिल्में आमतौर पर इतनी त्रुटियों वाली नहीं होती है हालांकि इस साल यह औसत से कुछ ज्यादा है।’ त्रुटियों वाली अन्य फिल्मों में ‘ले मिजरेबल्स’ (15), ‘जीरो डार्क थर्टी ’ (12), ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ (9), और ‘लिंकन’ (8) हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 19:08

comments powered by Disqus