Last Updated: Friday, January 11, 2013, 09:41

नई दिल्ली: भारत की एक कहानी फिर से एक बार ऑस्कर की होड़ में जा पहुंची है। आंग ली निर्देशित ‘लाइफ ऑफ पाई’ को 11 नामांकन मिला है।
भारतीय कर्नाटक संगीत गायिका बंबई जयश्री रामनाथ को ‘लाइफ ऑफ पाई’ के एक गाने के लिए संगीतकार माइकल डाना के साथ ‘ओरिजनल सांग’ श्रेणी में नामांकित किया गया है ।
स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘लिंकन’ को 12 नामांकन मिला है। इसका भी भारत से नाता है। इसके निर्माण में अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस ड्रीमवर्क्स का भी नाम जुड़ा है।
इसके साथ ही डेविड ओ रसेल निर्देशित ‘द सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में भारतीय अभिनेता अनुपम खेर ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्ष 2009 में ‘स्लमडाग मिलिनेयर’ के बाद एक बार फिर से भारत केंद्रित एक कहानी पर बनी फिल्म को दूसरा सबसे ज्यादा नामांकन मिला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 09:41