लाफ्टर का फुल डोज है ‘हाउसफुल-2’ - Zee News हिंदी

लाफ्टर का फुल डोज है ‘हाउसफुल-2’

मुंबई: अपने चित परिचित अंदाज में साजिद खान ने पहली हाउसफुल की तरह ही इसके सीक्वल


हाउसफुल-2 को भी मजेदार बनाया है। अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रीतेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा ऋषि कपूर, मिथुन दा, बोमन इरानी, रणधीर कपूर से भरी टीम ने भी फिल्म में अच्छा प्रदर्शन किया है। आसिन, जैकलिन फर्नांडिस, जरीन खान और शहनाज पद्मश्री ने भी अपना योगदान दिया है।


 


इन सबसे अलग आइटम गीत के लिए मलाइका अरोड़ा खान की वाह वाही भी जरूरी है। मलाइका का आइटम नंबर.. अनारकली डिस्को चली.. ने पहले ही धूम मचा दी है। ‘अनारकली डिस्को चली’ इन दिनों लोगों के जुबान पर छाया हुआ है। फिल्म के नाम के बाद काफी सोच विचार के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान ने अपनी इस फिल्म के नाम के साथ टैग लाइन - द डर्टी डजन जोडा है। जिसका कारण यह गीत हो सकता है।


 


फिल्म में अक्षय कुमार और रीतेश देशमुख की एक्टिंग हंसाने के लिए काफी है वहीं आसिन ने साबित किया है कि अब वो हिंदी फिल्मों में भी धमक जमाने की तैयारी कर रही हैं। बॉलीवुड सूत्रों और फिल्म की ओपनिंग को देखते हुए तो लगता है कि हाउसफुल-2  एक अच्छी कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म में थ्रिलर, रोमांस और तनाव भी है लेकिन हर मोड़ पर कॉमेडी का तड़का है।


बात फिर से मलाइका पर आती है जो,  ‘अनारकली डिस्को चली’ आइटम गीत फिल्माया गया है। इसमें मलाइका बेहद खूबसूरत और अपीलिंग  लग रही हैं। खुद मलाइका को भी इसके सुपरहिट होने का भरोसा है। इसके ‌अलावा कोरियोग्राफर फराह खान और निर्देशक साजिद खान को भी ऐसा ही लग रहा है। कुछ चीजें है जो इस आइटम सॉन्ग को सुपरहिट बनाती है।


First Published: Friday, April 6, 2012, 16:38

comments powered by Disqus