लाल रंग की बिकिनी में नजर आईं हॉट एलेसैंड्रा

लाल रंग की बिकिनी में नजर आईं हॉट एलेसैंड्रा

लाल रंग की बिकिनी में नजर आईं हॉट एलेसैंड्रा  लास एंजेलिस: सुपर मॉडल एलेसैंड्रा एमब्रोसियो को उनके पुरुष मित्र जेमी माजुर के साथ सप्ताहांत में मौज-मस्ती करते देखा गया। एलेसैंड्रा ने लाल रंग की बिकीनी पहन रखी थी। वेबसाइट `ईऑनलाइन डॉट काम` के अनुसार 32 वर्षीया एलेसैंड्रा को पिछले एक अगस्त को परिवार के साथ मलिबु में छुट्टियां मनाते देखा गया।

एलेसैंड्रा के साथ उनकी पांच वर्षीया बेटी एंजा भी थीं। एलेसैंड्रा ने छुट्टियों के दौरान समुद्रतट पर दोस्तों के साथ वॉलीबॉल भी खेला और बाद में दो अन्य मॉडलों के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि गर्मियां अभी बीती नहीं हैं। लास एंजेलिस का मौसम अच्छा हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 13:37

comments powered by Disqus