'लियोन के अतीत को खिलाफ में पेश न करें' - Zee News हिंदी

'लियोन के अतीत को खिलाफ में पेश न करें'


नई दिल्ली : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सन्नी लियोन के भाग लेने पर जारी बहस के बीच भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने कहा कि अमेरिकी पॉर्न स्टार के अतीत को उनके खिलाफ पेश नहीं किया जाना चाहिए बशर्ते भारत में उनका व्यवहार सामाजिक तौर पर स्वीकार्य हो।

 

काटजू ने कहा कि लियोन जब अमेरिका में थी, उस समय उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया और भारत के लोग व्यापक दृष्टि रखने वाले उदार लोग है जो इस मामले को इसी भावना के अनुरूप लेंगे।

 

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, सन्नी लियोन अमेरिका में अपनी आजीविका उसी तरह से अर्जित कर रही थी, जो उस देश में स्वीकार्य है। भारत में हालांकि यह अस्वीकार्य है। इसलिए उनका व्यवहार अगर भारत में सामाजिक रूप से स्वीकार्य हो और वह किसी सामाजिक नौतिकताओं का उल्लंघन नहीं करती है, तब हमें उनके (लियोन) साथ सामाजिक रूप से परित्यक्त जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 19:37

comments powered by Disqus