Last Updated: Friday, December 30, 2011, 06:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : ऐसा लगता है कि इस बार का ‘बिग बॉस’ का सीजन सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाला सीजन बनता जा रहा है। पहले ही इस शो के बारे में काफी लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब इस घर के प्रतिभागी ही इसे और विवादों में खड़ा करते नजर आ रहे हैं।
अपने हिंसक व्यवहार के कारण शो से बाहर की गई पूजा मिश्रा ने ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर साइमंड्स के साथ दोबारा वापसी की। इसके बाद पॉर्न स्टार सनी लियोन की असलियत बताने में कोई देरी नहीं की और अब एक वेबसाइट से बात करते हुए पूजा कहा कि वो जैसा दिखाने की कोशिश कर रही है, वैसी है नहीं। वो एक झूठी ‘सती सावित्री’ है और भारत जैसे देश में लोग एक पॉर्न स्टार को परिवार संग शो में देखने को तैयार नहीं है।
First Published: Friday, December 30, 2011, 11:41