Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 07:40
ज़ी न्यूज ब्यूरो मंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन की इस वक्त पांचों उंगलियां घी में है। उसकी वजह है कि बॉलीवुड के साथ अब वह कंपनियों को भी लुभा रही जो उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने को बेताब है।
फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही सनी लियोन अब भारत में ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई है। सनी सेल्यूलर कंपनी चेज की ब्रांड एमबैसडर बन गई है। मोबाइन बनाने वाली कंपनी चेज ने अपने उत्पादों को बाजार में बेचने के लिए सनी लियोन के साथ करार किया है। सनी इस ब्रांड के लिए प्रचारित-प्रसारित होनेवाले विज्ञापन की बैंकाक में शूटिंग करेंगी।
30 वर्षीय सनी लियोन ने चेज के ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर साथ खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उनका मोबाइल को बाजार में लाने का तरीका और उनके विचारों ने प्रभावित किया है जो इस मोबाइल को लोगों से जोड़ेगा।
सनी लियोन इस वक्त भारत में है और पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 के लिए शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।
First Published: Thursday, April 26, 2012, 13:10