लिव-इन-रिलेशनशिप कतई गलत नहीं: नेहा

लिव-इन-रिलेशनशिप कतई गलत नहीं: नेहा

लिव-इन-रिलेशनशिप कतई गलत नहीं: नेहा इंदौर : लिव-इन संबंधों की पैरवी करते हुए बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि इन रिश्तों में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि ये महिला-पुरुष की आपसी सहमति से बनते हैं।

शेविंग उत्पाद निर्माता कम्पनी जिलेट के कार्यक्रम ‘सोल्जर फॉर विमेन’ के दौरान नेहा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लिव-इन संबंधों में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि ये रिश्ते महिला-पुरुष की आपसी सहमति पर आधारित होते हैं। मेरे कई दोस्त अपने जोड़ीदार के साथ लिव-इन संबंध में हैं और वे शादीशुदा जोड़ों से ज्यादा खुश हैं।’

लिव-इन संबंध टूटने के बाद महिला जोड़ीदार की ओर से उसके पूर्व पुरुष साथी पर बलात्कार का आरोप लगाने के बढ़ते मामलों के बारे में पूछे जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, ‘ऐसे कुछ मामले सामने आ सकते हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जा सकता कि हर लिव-इन रिश्ता खराब ही है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 19:52

comments powered by Disqus