Last Updated: Monday, October 15, 2012, 12:40

लंदन : ब्रिटिश गायिका लियोना लुईस कहती हैं कि जब उन्हें कोई व्यक्ति पसंद आ जाता था तो वह अक्सर उसे खत लिखती थीं। एक वेबसाइट के मुताबिक 27 वर्षीया लुईस इन दिनों `वन डायरेक्शन` के सितारे लिएम पेनी संग समय बिता रही हैं। वह स्वीकार करती हैं कि जब युवकों को पसंद करने की बात आती है तो वह थोड़ी झिझक महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, मैं जिन युवकों को पसंद करती थी उनसे सीधे सम्पर्क करने की बजाए उन्हें खत लिखती थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 12:40