Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मीडिया में खबर और गॉशिप की दुनिया में अदाकार रणबीर और कैटरीना के बीच के रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में यह खूबसूरत जोड़ा एक साथ कई बार देखा गया है जिससे इनके बीच प्रेम संबंध होने की बात को लेकर हमेशा जोर दिया जाता रहा है। लेकिन अब खबर है कि दोनों अपने बीच रोमांस के रिश्ते को दुनिया के सामने बताना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि अब उन्हें इस बात पर आपत्ति नहीं है कि लोग उन्हें एक प्रेमी जोड़े के रुप में देखते,समझते और जानते हैं।
हमारे सहयोगी डीएनए के मुताबिक फिल्म लुटेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भी एक साथ कार में बैठकर इस जोड़े को जाते हुए देखा गया था। लेकिन दोनों ने अपने तस्वीर क्लिक होने को लेकर तवज्जो नहीं दी। रणबीर ड्राइवर के बगल में बैठे हुए थे जबकि कैटरीना पीछे की सीट पर बैठी थी। स्पेन में भी कुछ दिनों पहले इस जोड़े को डेविड गुएटा के स्पेशल कंसर्ट में देखा गया था।
वर्ष 2009 में कैटरीना और रणबीर ने एक साथ पहली बार फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में काम किया था। फिल्म हिट रही थी और उसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंधों की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने बीच रोमांस के रिश्ते के परवान चढ़ने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल आज भी यही दोनों है।
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:39