Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 10:26
लॉस एंजिल्स : पॉप सनसनी लेडी गागा ने लंदन में घर खरीदा है। शहर के फिट्जरोविया इलाके में उन्होंने एक अपार्टमेंट खरीदा है। शोबिजस्पाई की खबर के अनुसार, अब लंदन में घर खरीदने के बाद गागा को यहां आने पर होटलों में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उनका आलीशान आशियाना ऐसे इलाके में हैं जो अभी निर्माणधीन है। एक सूत्र के अनुसार, पहले गागा जब भी लंदन आती थीं तो यहां के एक होटल में रुकती थीं पर उन्होंने घर खरीदने का फैसला किया और इसमें निवेश कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:56